Ghulam Nabi Azad : ग़ुलाम नबी आज़ाद की पांच पन्नों की वो चिट्ठी जिसमें Rahul Gandhi पर कई हमले हैं

1,118,333
0
Published 2022-08-26
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने अपनी नाख़ुशी और मायूसी ज़ाहिर करते हुए जिस तरह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है उससे एक बार फिर पार्टी के भविष्य को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. जम्मू इलाक़े से आने वाले ग़ुलाम नबी आज़ाद पार्टी के पुराने और अनुभवी नेता रहे हैं, वे पिछले साल फ़रवरी महीने तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. आज़ाद को पिछले कुछ समय से नाराज़ बताया जा रहा था, उन्होंने जिस तरह पांच पन्ने की चिट्ठी लिखी है उसमें उन्होंने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती वर्षों को याद किया है जब 1970 के दशक में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस से जुड़े थे. सोनिया गांधी को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा है, "पार्टी के सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को किनारे कर दिया गया है, अब अनुभवहीन चाटुकारों की मंडली पार्टी चला रही है.'' इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी की तारीफ़ की है और कहा है कि उन्होंने यूपीए-1 और यूपीए-2 को शानदार तरीके से चलाया जिसकी "वजह ये थी कि वरिष्ठ और अनुभवी लोगों की सलाह मानी जाती थी." उनकी चिट्ठी से साफ़ ज़ाहिर है कि वे राहुल गांधी और उनके युवा सहयोगियों से नाख़ुश हैं और ख़ुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे.
ग़ुलाम नबी आज़ाद की चिट्ठी की प्रमुख बातें:-

पार्टी के शीर्ष पर एक ऐसा आदमी थोपा गया जो गंभीर नहीं है

पार्टी के अहम फ़ैसले राहुल गांधी की चाटुकार मंडली ले रही है

पार्टी के सभी अनुभवी नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है

राहुल गांधी का अध्यादेश फाड़ने का फ़ैसला बिल्कुल बचकाना था

पार्टी अब इस हाल में पहुँच गई है कि वहाँ से वापस नहीं लौट सकती

पार्टी को चलाने के लिए एक और कठपुतली की तलाश हो रही है

पार्टी के अहम फ़ैसले राहुल गांधी के सिक्योरिटी गार्ड और पीए ले रहे हैं

वे ये भी मानते हैं कि राहुल गांधी का ये रवैया 2014 में कांग्रेस पार्टी की पराजय का कारण बना.

#GhulamNabiAzad #RahulGandhi #GhulamNabiAzadLetter

* जिन खबरों, तस्वीरों और दावों पर आपको हो शक, हम आपके लिए करेंगे उनकी परख. बीबीसी फ़ैक्ट चेक है आपके साथ. बस भेजिए WhatsApp मैसेज 9811520111 पर. बीबीसी फ़ैक्ट चेक यानी सच की कसौटी.

* Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :    • Corona Virus ने दुनिया की सबसे बड़ी त...  

* कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें : www.bbc.com/hindi/international-51848794

* ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
   / @bbchindi  

* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक- www.facebook.com/BBCnewsHindi
ट्विटर- twitter.com/BBCHindi
इंस्टाग्राम- www.instagram.com/bbchindi/

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hi…

All Comments (21)
  • @abidkhan6612
    बहुत ही भारी पीड़ा में लिखा गया खत, भाव को समझना चाहिए।
  • भारत के राजनीतिक इतिहास का सबसे कठोर एवम एवम इमानदार पत्र।
  • इन्सानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता, और अच्छे और बुरे आदमी हर धर्म मैं होते हैं,, गुलाम नबी आजाद नेक दिल नेता देश के सच्चे सपूत हैं
  • @D17844
    When you use your heart not pen to express your feelings on paper.
  • क्या बात है गुलाम नबी आजाद साहब 🙏🇮🇳🇮🇳💕👍
  • He is the only political muslim leader who openly said that his ancestors were Hindus. His roots are Indian. Huge respect for this leader.
  • @WorldIsMother
    A man carry with half century history of India . Humble and honest man .
  • कांग्रेस ने आझाजजी को गुलाम नहीं बनाया. बल्कि गुलाब बनाया. डुबतीं नाॅव मेसे पहले कॊन भागते हैं यह वाकया सबको मालुम है।
  • बहुत इमंदारी के साथ काम करने वाला नेता गुलाम नबी आजाद के जैसा शायद ही कोई होगा
  • @abgroup8783
    दिल से और बहुत ज्यादा आहत होने पर लिखा गया ।बहुत ही गहरा भाव है ।
  • आज़ाद जी अच्छे नेता लेकिन मुश्किल मे साथ छोड़ने वाला गद्दार या बेवफा की श्रेणी मे आता हैं
  • जनाब गुलाब नवी आजाद जिन्दाबाद। आपने काँग्रेस छोड़ी तो मैने भी अपने सैकड़ो साथियों के साथ राहुल की काँग्रेस को छोड़ दिया। हम लोगो को बहुत तकलीफ है आपके साथ जो राहुल ने किया। राहुल ने काँग्रेस समाप्त कर दी है। जनाब गुलाब नवी आजाद साहब जिन्दाबाद।
  • @dalinaik9996
    Gulam nabi azad was one of the best CM of J&K,his Tenure was very peaceful, everyone knows it
  • गुलाम से आज़ाद हुए भावो की बीबीसी प्रस्तुतिकरण कुछ पलो के लिए ह्रदय को ठहरा देती है 🌸
  • @MH00003
    बहुत ही गहराई और ऐताहासिक इस्तफा वाला खत लिखा है, #गुलाम नबी आजाद 👍
  • @conscious3714
    ग़ुलाम नबी आज़ाद, मुझे गर्व है कि आप हिंदुस्तान के सच्चे मुसलमान हैं ।
  • @wonder764
    एक ईमानदार और देश प्रेमी लीडर.... धन्यवाद आजाद जी 🙏
  • गुलाम नबी आजाद साहब आप बहुत अच्छे और ईमानदार नेता हैं। आपकी ये बायोग्राफी जानकर बेहद दुःख हुआ।