प्रश्नोपनिषद | Prashan #upanishads

335,382
52
Published 2022-10-16
#upanishads #upnishad
अथर्ववेद की पिप्पलाद शाखा के ब्राह्मण भाग से सम्बन्धित इस उपनिषद में जिज्ञासुओं द्वारा महर्षि पिप्पलाद से छह प्रश्न पूछे गये हैं।
01:54►पहला प्रश्न -- (कात्यायन कबन्धी) - यह प्रजा किससे उत्पन्न होती है?
12:12►दूसरा प्रश्न -- (ऋषि भार्गव) - प्रजा धारण करने वाले देवताओं की संख्या कितनी है और उनमें वरिष्ठ कौन है?
19:24►तीसरा प्रश्न -- (कौसल्य आश्वलायन)—'प्राण' की उत्पत्ति कहां से होती है, यह शरीर में कैसे प्रवेश करता है और कैसे बाहर निकल जाता है तथा कैसे दोनों के मध्य रहता है?
27:30►चौथा प्रश्न -- (गार्ग्य ऋषि) - इस पुरुष देह में कौन-सी इन्द्री शयन करती है और कौन-सी जाग्रत रहती है? कौन-सी इन्द्री स्वप्न देखती है और कौन-सी सुख अनुभव करती है? ये सब किसमें स्थित है?'
35:30►पांचवा प्रश्न -- (सत्यकाम)— जो मनुष्य जीवन भर 'ॐ' का ध्यान करता है, वह किस लोक को प्राप्त करता है?'
45:35►छटवा प्रश्न -- ( सुकेशा भारद्वाज )—कौसल देश के राजपुरुष हिरण्यनाभ ने सोलह कलाओं से युक्त पुरुष के बारे में मुझसे प्रश्न किया था, परन्तु मैं उसे नहीं बता सका। क्या आप किसी ऐसे पुरुष के विषय में जानकारी रखते हैं?
----------------------------------------------------------------------

All Comments (21)
  • हमारे वेद पुराण उपनिषदों केबारे मैं भ्रम फैलाया गया ताकि हम इन के ज्ञान से अनिभिज्ञ रहे ओर इन लोगों की दुकान चलती रहे
  • हमारे वेद और पुराण और उपनिषद और कई धार्मिक पुस्तके जिनके बारे में हमेशा झूठ फैलाया गया और हम हिन्दु धीरे धीरे उस झूठ को सच मानने भी लगे हैं. लेकिन आप जैसे वीर सनातन धर्म के रक्षकों की वजह से आज दुनिया के सामने सनातन धर्म का असली सच सामने आ रहा है. सनातन धर्म की जय 🙏
  • @nitinrana6649
    उपनिषदों पर वीडियो बने रहें! बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🛐
  • अद्भुत आवाज के धनी है आप स्पष्ट आवाज ,दमदार आवाज सज्जन हम लोग चाहते है आप अपनी आवाज के बरेमे वीडियो बनाइए
  • आपका कार्य बहुत उत्तम है। बहुत सरल और स्पष्ट तरीका है। प्रार्थना है अन्य उपनिषदों और दर्शनों को भी यहां पर अपलोड करें। ओम।।
  • प्रणाम गुरुदेव 🙏 वासुदेव कृष्ण 🙏🌹
  • ॐ श्रीपरमात्मने नम: ॐ श्रीनारायणहरि 🙏🙏❤️🌺🌷🌹
  • सर आप सिद्ध पुरुषों के जीवनी बातये आप के आवाज में सुनने में मजा आएगा
  • वेद, पुराण और उपनिषद द्वारा दिया गया ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं वे ही लोग विद्या का सही ज्ञान प्राप्त कर, जीवन को सही दिशा निर्देश दिया गया है और आज की शिक्षा सिर्फ दाल रोटी चावल वाली ही निर्भर है। आध्यात्म की और चलना याने श्रेय मार्ग प्रशस्त होगा और प्रे ए मार्ग याने संसार की ओर ले जाता हैं। जीवन का लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति हेतु ही है याने आत्मा के विकास को प्रशस्त हो, यही सही विद्या हैं।
  • Yogesh g apko shat shat Naman 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
  • ॐ श्री राम, ॐ श्री राम, ॐ श्री राम का जप करते हुए जीवन को धन्य बनावे।
  • वेदांत ज्ञान की विज्ञान परक विस्तृत जानकारी से परिचय कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत नमन
  • आपसे एक निवेदन है कृपया "शिव गीता महात्म्य" पर एक वीडियो जरूर बनाइए मैं आचार्य जी के आदेश अनुसार शिव गीता के सप्तम अध्याय का प्रतिदिन हिंदी में ही पाठ करता हूं और प्रभु महादेव की कृपा से मुझे बहुत ही अद्भुत, अविश्वसनीय तथा दिव्य अनुभव आए दिन होते रहते हैं परंतु अब आचार्य जी के निर्देशानुसार शिव गीता के सप्तम अध्याय का पाठ महात्म्य सहित करना है यूट्यूब वीडियो देखकर ही मैं सप्तम अध्याय का पाठ हिंदी में ही कंठस्थ कर लिया हूं आपसे यही विनती है की शिव गीता के सभी अध्यायों के महात्म्य या फिर सिर्फ " शिव गीता सप्तम अध्याय महात्म्य" पर एक वीडियो जरूर बनाइए आभार 🙏🏻🙏🏻 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
  • धन्यवाद प्रणाम बहुत बहुत सुंदर मार्गदर्शन धन्यवाद ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ