क्यों होती हैं स्त्रियां..पुरषों से बेहतर ? तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज

Published 2023-09-22
ये हैं "सनातन धर्म" के रक्षक 'तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज'…...

* एक बालक जिसने 3 साल की उम्र में अपनी पहली कविता लिख दी।
* एक बालक जिसने 5 साल की उम्र में पूरी श्रीमदभगवत गीता के 700 श्लोक विद चैप्टर और श्लोक नंबर के साथ याद कर लिए।
* एक बालक जिसने 7 साल की उम्र में सिर्फ 60 दिन के अंदर श्रीरामचरितमानस की 10 हजार 900 चौपाइयां और छंद याद कर लिए।
* वही बालक गिरिधर आज पूरी दुनिया में परमपूज्य तुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरू श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जी के नाम से जाने जाते हैं।
* मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 1950 को सचीपुरम ग्राम (जौनपुर उत्तर प्रदेश) में उनका जन्म हुआ था।
* (2) महीने की उम्र में ही वो नेत्रहीन हो गए लेकिन वो 22 भाषाओं में बोल सकते हैं इसके अलावा 100 से ज्यादा पुस्तकें और 50 से ज्यादा रिसर्च पेपर बोलकर लिखवा चुके हैं।
* एक नेत्रहीन बालक इतना बड़ा विद्वान बन गया कि जब रामजन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष ने ये सवाल खड़ा किया कि अगर बाबर ने राममंदिर तोड़ा तो तुलसी दास ने जिक्र क्यों नहीं किया ?
* ये सवाल इतना भारी था कि हिंदू पक्ष के लिए संकट खड़ा हो गया... लेकिन तब संकट मोचन बने श्रीरामभद्राचार्य जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट (हाईकोर्ट का नाम अब भी वही है) में गवाही दी और तुलसी दास के दोहाशतक में लिखा वो दोहा जज साहब को सुनाया जिसमें बाबर के सेनापति मीर बाकी द्वारा राम मंदिर को तोड़ने का जिक्र है।

रामजन्म मंदिर महिं मंदिरहि तोरि मसीत बनाय ।
जबहि बहु हिंदुन हते, तुलसी कीन्ही हाय ।।
दल्यो मीर बाकी अवध, मंदिर राम समाज ।
तुलसी रोवत हृदय अति, त्राहि त्राहि रघुराज ।।

चारो ओर जय जय कार हो गई, रामभद्राचार्य जी महाराज की उनके प्रोफाइल पर गौर कीजिए, आध्यात्मिक नेता, शिक्षक, संस्कृत के विद्वान, कवि, विद्वान, दार्शनिक, गीतकार, गायक, साहित्यकार और कथाकार।24 जून 1988 को काशी विद्वत परिषद ने उनको जगदगुरु रामभद्राचार्य की उपाधि दी। उनका बचपन का नाम था गिरिधर।

#प्रयागराज में कुंभ मेले में 3 फरवरी 1989 में सभी संत समाज द्वारा स्वामी गिरिधर को श्री रामभद्राचार्य की उपाधि दे दी गई।

श्री रामभद्राचार्य तुलसी पीठ के संस्थापक हैं और जगदगुरु रामभद्राचार्य हैंडिकैप्ड यूनिवर्सिटी के आजीवन कुलपति भी हैं विश्व हिंदू परिषद के रूप में भी वो हिंदुओं को प्रेरणा दे रहे हैं।

हृदय तब गद-गद हो गया जब जगद्गुरु स्वामी #रामभद्राचार्य महाराज जी ने चैनल पर एंकर से कहा- ‘मैं जन्म से दृष्टिहीन हूँ, फिर भी सभी वेद कंठाग्र हैं मुझे। डेढ़ लाख से अधिक पन्ने कंठस्थ हैं"

अब और कौन सा चमत्कार देखना चाहती हो बेटी... ??

सनातन धर्म ही सर्वश्रेठ है!

प्रणाम है ऐसे महान संत को...🙏


YouTube :- ​⁠​⁠​⁠​⁠​⁠​⁠@SwamiRambhadracharayaji_

#rambhadracharyaji #रामभद्राचार्य #bageshwardhamsarkar #जयश्रीराम #rammandir #bageshwardhamsarkar #bageshwardham #रामभद्राचार्य

All Comments (21)
  • @SarojSingh-bf9qb
    गुरु जी की जय हो चरणों मे कोटिशः नमन, आप जैसे महानुभाव के चलते ही तो भारतीय संस्कृति सुरक्षित है गर्वित महसूस करती हूँ आप जैसे विद्वान यहाँ है आपके दर्शन की बहुत इच्छा है पर इस समय मेरी तबियत भी खराब है और कमजोर हूँ ईश्वर मुझे ठीक करे और आपके दर्शन लाभ करूँ।
  • JAI SHREE RAM JI JAI HANUMAN JI ...... AAPKO KOTI KOTI PRANAM GURU JI 🙏
  • @user-pr5qv9wh2t
    ll नमो राघवाय ll गुरुदेव ♥️🙏🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🥭🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
  • @sahilrai3492
    सीता राम हनुमान जी
  • @NN_Harsh777
    Jai Jai Jai shree Ram guru ji aapko koti koti pranam
  • @lovelyqueen1107
    श्री गुरु महाराज जी चरण स्पर्श
  • @zindagi3219
    जय श्री सीताराम हनुमान जी की जी श्री राम जय श्री राम जय हो सनातन धर्म की जय हो गुरूदेव जय हो सदा जय हो 🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙏🙏🙏🙏🙏🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷❤️❤️❤️❤️❤️❤️💐💐💐💐💐💐💐💐💕💕💕💕💕💕🌺🌺🌺🌺🌺🌺🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷 जय भारत माता की 🎉🙌❤️🪷👌
  • @jatinm9355
    Jai hindu rastr 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  • @biswaraj123
    Lots Of Love And Respect From Kolkata India 🕉️🇮🇳☀️🚩🚩 Radhe Radhe 🙏🏽🫂🧡🧡🙌🏽🙌🏽 Radhe Radhe
  • @SatishGarg-vq9mk
    जय हो जगदगुरु देव मेरे मन में राधे रानी का प्रेमभकती का रसपान कराओ
  • @jatinm9355
    Jai ho Jagatguuruji ki 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  • परम श्रद्धेय पूज्य श्री गुरु देव भगवान की जय हो
  • @vinaypandey2277
    हमारे प्राण धन पूज्य गुरुदेव भगवान ❣️ 🙏🙏 सीताराम हनुमान सीताराम हनुमान हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में
  • गुरुदेव महात्मन आप के श्री चरणों मे मेरा अनंत कोटि बंदना प्रणाम स्वीकार कर कृत कृत्य करे ।गुरुदेव माँ बाप को तो नही मारती लेकिन जैसे ही ब्याह कर शशुराल जाती है कुछ दिनों बाद चंडी तांडव सुरु कर देती है ।और शास शसूर पर कोई भी प्रकार का प्रहार सुरु कर देती है । गुरुदेव।इस मेरे लेख के लिए मुझे छमा अवश्य करिएगा।और इसी बिषय पर आपका प्रबचन सुनने की प्रबल इच्छा हो रही है ऐसा क्यो।
  • @ashajaiswar5331
    Gurujiko meraprnam🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
  • @Jai_mata_dii.
    🙏 जय श्री राम🙏 परम पूज्य सतगुरु देव जी के श्री चरणों में प्रणाम🙏 हमारे सद्गुरु स्त्रियों का मान बढ़ाते हैं उनको संसार में सम्मान के साथ जीने का हौसला बढ़ाते हैं ऐसे सद्गुरु ईश्वर का स्वरूप होते हे गुरुदेव बहुत बहुत धन्यवाद आपकी वाणी इस समाज में औरतों का समान बढ़ाएगी जिस दिन समझ में संसार में साधु संतों का सम्मान गो माता की पूजा और औरतों का सम्मान भाव पूर्वक और प्रेम भाव श्रद्धा से होगा उस दिन सनातनी धर्म सबसे ऊंचा है और होगा
  • Ati sargarbhit aur durlabh amritvani, jay vishwaguru jay satysnatan prabhu apke kripashish k akankshi 💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏
  • @NiralaswamiU.
    कितनी कुशलता से आपने प्रश्नों के उत्तर को समझाया । पूर्ण. संतुष्टि है हमे। ❤❤❤❤❤
  • @rkpandey5477
    गुरू देव भगवान आपके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम नमोराघवाए ।शान्ति पाण्डेय ।