चाइना बॉर्डर पे भारत का आखिरी गांव जिसे पांडवो ने बसाया था | India Last Village Kuti Uttrakhand

13,706
0
Published 2024-06-25
चाइना बॉर्डर पे भारत का आखिरी गांव जिसे पांडवो ने बसाया था | India Last Village Kuti Uttrakhand

समुद्रतल से लगभग 13000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुटी गांव अंतिम भारतीय गांव है। इस गांव के निकट अतीत में निखुर्च मंडी थी। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध से पूर्व इस मंडी में भारत-तिब्बत व्यापार होता था और इसी मंडी से तिब्बत जाने का मार्ग था। कैलास मानसरोवर जाने वाले इस मार्ग से भी जाते थे। 1962 के युद्ध के बाद यह मंडी भी समाप्त हो गई और तिब्बत में प्रवेश वर्जित हो गया। कुटी गांव कुटी यांगती (नदी) के तट पर आदि कैलास मार्ग पर पड़ता है।

All Comments (21)