क्या अंतर है अल्लाह और परब्रह्म में #प्रश्नप्रबोधः #prashnaprabodh

819,281
264
Published 2022-07-18
आदरणीय बन्धुवों !
आपके मन में उत्पन्न धार्मिक जिज्ञासाओं के समाधान के लिए पूज्यपाद स्वामिश्रीः ने कृपा करके प्रश्नप्रबोध का क्रम शुरु किया है ताकि आपके प्रश्नों का शास्त्रीय समाधान प्राप्त हो सके ।
पूज्यपाद स्वामिश्रीः जी महाराज के नित्य प्रातः होने वाले प्रवचन को श्रवण करने से बहुत सारी शंकाओं का समाधान आपको स्वतः प्राप्त होगा और धर्माचरण में आपकी निष्ठा बढेगी ।

नित्य प्रवचन प्रातः सूर्योदय से आरम्भ होता है आप इस पेज पर उसे सुन पाएंगे 👇
www.facebook.com/avimukteshwaraanandah/?ref=py_c

सभी प्रश्नों के उत्तर और नित्य प्रवचन आदि सभी कार्यक्रम आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब कर यहाँ पर देख सकते हैं 👇
youtube.com/c/Swaamishreeh1008

आप ट्विटर पर पूज्यपाद स्वामिश्रीः को फालो कर सकते हैं 👇
twitter.com/swaamishreeh108?s=08

और नित्य संवाद के लिए
पूज्य स्वामिश्रीः प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 से 10.15 बजे तक इस टेलीग्राम समूह में प्रत्यक्ष उपस्थित होते हैं और श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान संक्षेप में तत्काल कर देते हैं।
यदि आप चाहें तो इस समूह में आमन्त्रित हैं।
t.me/joinchat/Sr-Ushd-cJZbu-daFS1s6A
समाधान प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, निष्ठा व धैर्य के साथ-साथ समय का पालन भी जिज्ञासु करेंगे ऐसी आशा है ।

WhatsApp - 6389001008 Mob- 9670296702
छायापुर

All Comments (21)
  • This is what Hinduism had .......great culture of argument.........no abusive language,no disrespect.....pure logical argument
  • @user-de4xc3su9z
    आप का दिल साफ ह आप में सर्वधर्म समभाव की भावना है salute गुरु देव जी
  • @amritagupta7723
    आपकी बातें और समझाने को सुन कर बस ऑंखें भर आतीं हैं कुछ सोचने वाली स्थिति रहती ही नहीं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🚩🚩 जय हो सत्य सनातन धर्म की जय
  • @nafeesulhasan0
    महाराज की तकरीर सुनकर दिल ❤ ख़ुश हो गया बहुत अच्छी तकरीर है
  • @IrfanAli-db6kb
    हे मुनिवर! आप का अंदाजे बयां अति प्रशंसनीय है। शब्द ब्रह्मा ( Al Khalik) विष्णु ( Al Hafizo) महेश ( Al Mumito) भाषा अलग अलग है परंतु ह्रदय भाषा एक ही है। केवल समझ का फेर है। यदि यह तीनों गुण एक ही ब्रह्म के हैं या तीनों अलग अलग देव समान हैं तौ अमल पर फर्क अवश्य पड़ेगा। उधारण: मैं अष्ट योग ( नमाज़ ) में लीन होकर जब अल्लाह / ब्रह्म में ध्यान मुग्ध हो जाता हूं तब मेरे भीतर के पुर्जे hypothellamous,pituitary adrenal cortex and medulla glands मेरे भीतर की सभी unknown stresses को बाहर निकाल देते हैं और मैं आनंद की अनुभूति करता हूं। यही मेरा स्वभाव है मेरे लिए अल्लाह या ब्रह्म एक ही है। कबीरा कुआ एक है पानी भरें अनेक बर्तन में ही भेद है पानी सब में एक ❤❤
  • @lionheart6621
    मैंने जिस भी गुरु को अब तक सुना है। मुझे सबमें क्षेष्ठ लगे। ये सतय के पुजारी है। साधु हैं सच्चा संन्यासी किसी से नहीं डरता है और वह सिर्फ अपने मुख से हमेशा सत्य ही बोलता है। जय शंकराचार्य स्वामी जी की।
  • हिन्दू कहे हम उत्तम, मुसलमान कहे हम पाक । दोनों मुठ्ठी एक ठौर की, एक राख दूजी खाक ।।
  • बहुत खूब बहुत सुंदर और सरल शब्दों में जो ज्ञान स्वामी जी ने सबको दिया है। पारब्रह्म और ईश्वर किसे कहते इतनी सरलता से बता देना एक परमज्ञानी ही कर सकता है। धन्य हैं स्वामी जी आप आपके चरणों में नमस्कार है....
  • हम गवाही देते है अल्लाह के अलावा कोई इबादत के लायक नही, जो किसी से पैदा नही हुआ, ना ही उससे कोई पैदा हुआ, उसके जैसा कोई नही, वो शुरू से है और हमेसा रहेगा, वही तो है जो सबको रिजक देता है, और वही है जो सबकी हड्डियो की पोर पोर को जोर कर फिर से जिंदा करे गा, और सबका हिसाब लेगा,
  • बहुत खूब,शंकराचार्य जी ने बढ़िया बात कही है,ज्ञान अनन्त है और ज़िंदगी बहुत कम इसलिए बातों में फर्क रह जाना ही है,सच यही है कि अल्लाह,ईश्वर,ब्रम्ह के अर्थ मात्र भाषाओं का फर्क है।बहुत आदर के साथ धन्यवाद
  • @javedalam9747
    क़ुरआन के अनुसार इस्लाम प्रथम मनुष्य आदम से ही प्रारम्भ हुआ, इस्लाम का अर्थ है ईश्वर के सामने अपने आप को डाल देना। मोहम्मद स0 इस्लाम के अंतिम रसूल/ संदेशवाहक थे।
  • @user-hn3jc6hx6z
    पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य जी महाराज सादर प्रणाम आपकी शास्त्रीय विवेचना को सुना एवं परब्रह्म के सम्बन्ध में यथाविधि परिभाषित करने का प्रयास बहुत अच्छा लगा बधाई धन्यवाद
  • सर्वे खलूविदं ब्रम्ह , जाग्रत स्वप्न सुषुप्तादि प्रपंच यत प्रकाशते, तदब्रह्मामिति ज्ञातवा सर्व बन्धै प्रमुचयते ,🙏🙏🙏🙏🙏 नमोनारायण स्वामी जि अति उत्तम व्याख्यान, 🙏💐
  • Such complex concepts so beautifully explained . The genius lies not only in his knowledge but in his communication skills and his language. I bow before the scholars this land of Bharat has produced.
  • हिंदू धर्म के गुरुवर्य आपको सादर प्रणाम
  • शंकराचार्ज मुक्तेश्वरानंद जी बांग्लादेश जाइये ज्ञान दीजिये १.५ करोड़ हिंदु कष्ट में हैं। भारत ढोंग और जात पात में बर्बाद हो गया।
  • गुरु से ही सिच्छा दीक्षा और संस्कार मिलते हैं इनकी निष्पच्छ विचार आदरणीय हैं इनके मुख पर इतना तेज हैं की मैं तो इनको ही देखता रह गया ,,, अल्लाह इनको शच्चे सनातनी होने के लिए हिदायत दे,, आमीन ❤❤❤❤❤❤❤❤
  • @haseebshaikh9592
    आदरणीय शंकर आचार्य जी बोहोत ही सम्मान के साथ ये कहना चाहूंगा के अल्लाह के बारे में आपको और पढ़ने की ज़रूरत है । (अल्लाह के नाम के बारे में जो आप ने बताया वो बिल्कुल सहीह है)
  • क्या आज के युग में एक सच्चे शंकराचार्य मोजुदगी भारत देश के लिए गर्व की बात है