Indrajeet Saroj News: विधायकों ने लिया इंद्रजीत सरोज का नाम, अखिलेश ने क्यों काटा पत्ता?

47,881
0
2024-07-28に共有
Indrajeet Saroj News: अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर दिया. यह चुनाव ऐसा है, जिससे कई लोग चौंक गए हैं. PDA की पॉलिटिक्स करते-करते अखिलेश यादव ने यूपी में ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर माता प्रसाद पांडेय को नेता विरोध दल के तौर पर चुना है. हालांकि, इससे पहले सबसे तगड़ा नाम मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज का चल रहा था. इसके अलावा रामअचल राजभर और तूफानी सरोज के नाम पर भी खूब चर्चा था. इन नाम को लेकर विधायक दल की मीटिंग में चर्चा हुई. खुद सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कैमरे पर इंद्रजीत सरोज के नाम के बारे में बताया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इंद्रजीत सरोज का नाम क्यों हटाया गया. इसकी जानकारी खुद इंद्रजीत सरोज ने दिया. इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मैं पार्टी में नया हूं, पुराने लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. #IndrajeetSaroj #AkhileshYadav #MataPrashadPandey #LOPUP #RPT0126
यूपी की हर खबर अब देखें ही नहीं पढ़ें भी, लॉग-ऑन करें www.uptak.in/ पर..

#UPLiveTV #UPTakLIVE
------------------------------------------------------
About the Channel:
जहां कृष्ण राम की जन्मभूमि है। शिव की अविनाषी काशी है। जहां बुद्ध के महापरिनिर्वाण का कुशीनगर है। मुगलों के साम्राज्य के निशां हैं। जो भूमि है देश के 8 प्रधानमंत्रियों की। ऐसा है ये उत्तर प्रदेश। और उत्तर प्रदेश की ख़बरों का नया ठिकाना है UP Tak।
हम पहुंचेंगे गांव गांव तक। राजनीति की हर हलचल तक। अब नहीं छूटेगी यूपी की कोई ख़बर। क्योंकि आपके मोबाइल में होगा UP Tak


The birthplace of Krishna. The land which saw Ram Rajya. Lord Shiva's ethereal city of Kashi. The most pious confluence of Triveni. The land where Buddha achieved Mahaparinirvana. The land that showcases the most majestic monuments of the Mughal era. The state that has elected 8 Prime Ministers of India - is a country unto itself. UP Tak is a platform where we will get you news from the nook and corners of the state. Gear "UP" for the fastest and the most interesting content on UP Tak


Follow us on:

FB: www.facebook.com/uptakofficial/
Twitter: twitter.com/UPTakOfficial

コメント (21)
  • सरोज बीएसपी के कैडर के नेता है इसलिए उन पर सपा वालो को भरोसा कम है।
  • अखिलेश यादव का PDA फुस्स हो गया।
  • सपा खात्मे की तरह अग्रसर इसका परिणाम जल्द मिलेगा।
  • मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही हूं अखिलेश यादव के फैसले से 2027 में फिर से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी इनका डिसीजन इनका परिणाम गलत होगा 2027 में निम्नलिखित प्रमाण के साथ बोल रहा हूं मैं अयोध्या जिले का रहने वाला हूं
  • समाजवादी पार्टी का गलत फैसला
  • किसी पिछड़े विधायक को नेता प्रतिपक्ष बना ना चाहिए था
  • इंद्रजीत सरोज कि सम्पत्ति कि जांच कराना चाहिए सरकार को
  • हो सकता है इंद्रजीत सरोज को और कोई जिम्मेदारी देना चाहते हो जो सरोज और पार्टी दोनों के लिए बहुत जरूरी और अच्छा हो। केवल एक जाति और समाज से देश नहीं चलता न कोई सरकार बनती है ना ही सरकार स्पेशल किसी जाति के लिए बननी चाहिए हर समाज का योगदान और हर समाज को हक़ मिलना चाहिए।
  • 2027 में फिर से समाजवादी पार्टी की राजनीति खत्म हो जाएगी आपकी किस्मत में लिखा है
  • सपा ने सही किया सब को साथ ले कर चलना चाहिए
  • सपा ने ये साफ किया की पुराने नेताओ को नजरंदाज नहीं किया जाएगा 😊
  • Dalit aur Muslim bekuf hain. Jo Aisi party ko vote karte hain. Jo sambidhan bachane ka jhuda nara dete hain......Jai Bhim jai Bharat.
  • अच्छा और उचित निर्णय है , माता प्रसाद पाण्डेय का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए।